धारी देवी उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध मन्दिरों में से एक है। धारी देवी मंदिर श्रीनगर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। माना जाता है कि धारी देवी सम्पूर्ण गढ़वाल की रक्षा करती हैं। धारी देवी का मुख्य मंदिर १३ जून २०१३ को डैम की वजह से विस्थापित करना पड़ा और उसी रात को केदारनाथ में प्रलय आपदा के रूप में आई।धारी देवी में मन्दिर प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु दर्शन करने दूर दूर से पहुँचते हैं। मुख्यरूप से यंहा नवरात्रों मैं लोग हजारों की संख्या मैं पहुंच कर अपनी मनत्त मांगते हैं।
these are latest pictures of dhari devi temple. water level is decreased now a days. thousands of people are coming daily during NAVRATRA FESTIVAL.
No comments:
Post a Comment