तुंगनाथ सबसे ऊंचाई पर स्थित शिव मंदिर है जो की समुद्र तल से १२,०७३ फ़ीट ऊपर है। तुंगनाथ मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। यह पंच केदारों में से तीसरा केदार है। माना जाता है की इस मंदिर को १००० वर्ष से अधिक समय पूर्व बनाया गया था।
तुंगनाथ मंदिर हिन्दुओं के आस्था का केंद्र है। प्रत्येक वर्ष यंहा लाखों भक्त एवं यात्री आकर मंदिर के दर्शन करते हैं। मंदिर के चारों ओर का सुन्दर दृश्य सबका मन मोह लेता है। शर्दियों के दिनों में यह बर्फ से ढका रहता है जो की सैलानियों को आकर्षित करता है। मुख्य मंदिर से थोड़ी दूरी पर चंद्रशिला स्थित है।यह पहाड़ी का आखिरी पड़ाव है जंहा से चौखम्बा सहित अनेक सुंदर दृश्य उपलब्घ करता है।
- कैसे पहुंचे -
- पहला दिन -दिल्ली -हरिद्वार ऋषिकेश
- दूसरा दिन -ऋषिकेश -श्रीनगर गढ़वाल -ऊखीमठ - चोपता
Tungnath is the centre of faith of hindus. Every year millions of people visit here every year and enjoy the wonderful view of nature.During the winter the region is full of snow which attract the tourists.The temple is 4km from chopta. Tourist enjoy the trekking due to its short distance. The trek path is stone paved with benches provided en route at intervals to rest and enjoy the beautiful views of the Chaukhamba, Nanda Devi, Neelkanth and Kedarnath peaks.
ALL THE PHOTOS ARE TAKEN BY ABHISHEK BAHUGUNA
No comments:
Post a Comment