बद्रीनाथ उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित ,प्रमुख तीर्थ स्थानों में से एक है। बद्रीनाथ समुद्र तल से ३. १३३ मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह मंदिर भगवान् विष्णु को समर्पित है। बद्रीनाथ दो दो पवर्तों, नर एवं नारायण के मध्य एवं पवित्र नदी अलकनंदा के किनारे बसा है। बद्रीनाथ मंदिर के कपट वर्ष में ६ माह ही खुले रहते हैं जिसमे लाखों लोग देश भर से भगवान् के दर्शन करने आते हैं।
बद्रीनाथ मंदिर का इतिहास - पूर्वजों के अनुसार बद्रीनाथ मंदिर आदि शंकराचार्य द्वारा नंवी शताब्दी में बसाया गया था। यह माना जाता है कि शंकराचार्य यंहा ६ वर्षों तक रहे थे। भगवान् विष्णु ने यंहा पर तपस्या की थी।
बद्रीनाथ में घूमने योग्य स्थान -
- माना गांव
- ब्यास गुफा
- गणेश गुफा
- भीम पुल
- वशुधरा
- तप्त कुंड
No comments:
Post a Comment