मालसी डियर पार्क एक छोटा चिड़ियाघर है। मालसी डियर पार्क देहरादून शहर से १० किमी की दूरी पर मसूरी रोड पर स्थित है। मालसी डियर पार्क शिवालिक की तलहटी पर स्थित है। यह पार्क अब सबसे अच्छे फैमिली पिकनिक स्पॉट में गिना जाता है। मालसी डियर पार्क मुख्य रूप से हिरन और नील गाय के लिए जाना जाता है पर टूरिस्ट यंहा कई अन्य वन्य जीवों एवं पक्षियों का लुफ्त उठा सकते हैं।
मालसी डियर पार्क १९७६ में बनाया गया था। यह २५ हैक्टयर क्षेत्र में फैला है। मालसी डियर पार्क का दूसरा मुख्य आकर्षण का केंद्र तेंदुआ है जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है। मालसी डियर पार्क वन्य जीवों एवं पक्षियों को अनुकूल वातावरण प्रदान करता है। यह पार्क छात्रों, फोटोग्राफर्स ,एवं रिसर्चर्स के लिए सबसे लाभदायक है।
मालसी डियर पार्क में कुछ वन्य जीवों की सूची इस प्रकार है
- हिरन
- नील गाय
- तेंदुआ
- शतुरमुर्ग
- बाज
- उल्लू
- तोता
- कछुवा
No comments:
Post a Comment