शिखर फॉल देहरादून के प्रसिद्व पिकनिक स्पॉट्स में से एक है। शिखर फॉल देहरादून के राजपुर क्षेत्र में स्थित है जिसकी घंटाघर से दूरी १३ किमी है।  शिखर फॉल इसके प्राकृतिक झरने के लिए  जाना जाता है।  शिखर फॉल में तितलियों एवम पक्षियों   की कई प्रजातियां फोटोग्राफर्स को अपनी ओर आकर्षित करता है। १ किमी का ट्रेक एवम पानी की छोटे झरने पर्यटकों को और भी उत्साहित कर देता है।   
No comments:
Post a Comment