Wednesday, September 28, 2016

TRAYAMBAKESHWAR TEMPLE त्रयम्बकेश्वर मंदिर



त्रयम्बकेश्वर मंदिर ऋषिकेश स्थित प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। त्रयम्बकेश्वर मंदिर लष्मण झूले के निकट एक बहुमंजिले इमारत पर स्थित है। यह मंदिर मुख्य रूप से शिव भगवान् को समर्पित है लेकिन मंदिर में अनेकों हिन्दू देवी देवताओं की मूर्तियां विराजमान हैं।  इस मंदिर की १३ मंजिलें इसे और भी ख़ूबसूरत बनाती है एवम भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करती है।  सबसे ऊपरी मंजिल से आप लक्ष्मन झूला एवम गंगा नदी का विहंगम दृश्य देख सकते हैं।
click here for more pics and article in English language

No comments:

Post a Comment

}