Wednesday, September 28, 2016

LAXMAN JHULA लष्मण झूला



लष्मण झूला ऋषिकेश स्थित प्रसिद्ध झूला पुल है।  लष्मण झूला ब्रिटिश शासन में सन १९२९ में बनाया गया था।  यह ४५० फ़ीट लंबा झूला पुल है।  यह पौड़ी और टिहरी जिलों को जोड़ता है। यह माना जाता है की भगवन लक्ष्मन ने इसी स्थान पर गंगा नदी को जूट की रस्सी से पार किया था इसी कारण इस पुल को लष्मण झूला पुल कहते हैं।
click here to read in english and for more pics

No comments:

Post a Comment

}